Paresh Rawal ke Dialogue in Hindi जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हंसना सबसे अच्छी दवा है, तो चलिए आपको हंसी के कुछ पल देते हैं। परेश रावल बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन एक्टर्स में से एक हैं। हेरा-फेरी में उनका बाबूराव का किरदार अब तक का सबसे फेमस किरदार है। परेश रावल का जन्म 30 मई 1950 को हुआ था।
वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबंधित भारतीय संसद की लोकसभा के सदस्य हैं। उन्होंने 2014 में पद्मश्री मिला। उन्हें ज्यादातर उनकी कॉमेडी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। लेकिन सिर्फ कॉमेडी नहीं बल्कि परेश रावल ने कई सीरियस रोल भी किये है।
आइए जानें बॉलीवुड मूवी के उनके कुछ बेहतरीन यादगार और मजेदार डायलॉग्स।
अंदाज़ अपना अपना Andaz Apna Apna
- सब साले को राम समझते थे और मुझे रावण समझते थे और तभी मैंने सोचा था कि मैं साले बाप को भी सटका डालूंगा और उसके भी पत्ते बिछा डालूंगा।
- कैसे जाता लंदन। पुलिस पीछे पड़ी है न। मोगेम्बो का पांच लाख का घपला किया तो उसका भतीजा ढूंढ रहा है न। मुझे लंदन नहीं देखना है क्या ?कैसे लंदन जाता।
- ये कैसे आदमी तूने पाल रखे हैं तेजा। साले दस दस हजार का सूट पहनते हैं, लेकिन अकल 10 पैसे की भी नहीं है। अगर ज्यादा दिन इनके साथ रहा न, तो कोई तेरा ही पत्ता बिछा देगा। तेरे को ही कुछ करना पड़ेगा। तू ही कुछ कर तेजा, अपने पैरो पर खड़ा हो जा तेजा।
- मैं क्या चिन्दी चोर दिखता हूँ। ये फिरौती के पैसे हैं या मय्यत का चंदा है।
- सब चीज़ टाइम टू टाइम होनी चाहिए।
- तेजा मैं हूँ, मार्क इधर है।
क्यों फ्लॉप हुई क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’, जानने के लिए ‘यहाँ क्लिक’ कीजिये।
हेरा फेरी Hera Pheri
- उठा ले रे बाबा उठा ले।
- ये बाबूराव का स्टाइल है।
- तेरी मछली को मैं मस्त तेल में फ्राई करके खा गया।
- देवी का प्रसाद मंदिर में मिलता है, गेराज में नहीं रे बाबा।
- कुत्रिया साला देखकर नंबर डायल कर समझा।
- पहले मेरे को समझा की इसको समझाने का क्या है?
- अगर सुबह सुबह संडास जाना है तो सिंगर बनना पड़ेगा।
- सवेरे सवेरे मेरे को क्या ये ही देखने को बचा है??
- तोड़, खोपड़ी फोड़ साले का।
फिर हेरा फेरी Phir Hera Pheri
- दारू में मेरा बाप का गैराज चला गया, पूरा प्रॉपर्टी चला गया, खुद मेरा बाप चला गया। तेरा खांसी क्या नहीं जाएगा रे।
- संडे को आ, संडे को मस्त नहा धोके आ।
- ए मुँह से सुपारी निकाल के बात कर रे बाबा।
- क्या गुंडा बनेगा रे तू।
- मस्त प्लान है।
- साला मेरे को इतना छोटा दिया।
- इसका गेम बजाना पड़ेगा।
वेलकम Welcome
- तेरा बाप इधर छोड़ कर गया था या तेरी माँ।
- धंधा फर्स्ट क्लास चल रहा है, टकाटक चल रहा है, नोटों की तो बारिश हो रही है, बारिश।
- यार ऐसे गेम में चीटिंग होगी तो में नहीं खेलूंगा।
- में लाया? तू लाया!
हंगामा Hungama
- क्यों आ गया मैं इस नरक में?
- राम राम पत्नी है कि पनौती है?
- कौवा कितना भी वाशिंग मशीन में नहालें बगुला नहीं हो जाता।
- वो हमारा बेटा हो ही नहीं सकता।
- अरे बाबा, रॉन्ग नंबर है, तो उठाती काई को है रे?
हिम्मतवाला Himmatwala
- दुनिया वालों मुझे न दिखाओ आईना नहीं तो मैं बोलूंगा मेड इन चाइना।
- पुराने खंडहर की गिरी हुई दीवार पर टंगी हुई बदसूरत तस्वीर के पीछे छुपी हुई गन्दी छिपकली की फड़-फड़ती पूँछ पर लहराती हुई चींटी।
गोलमाल Golmaal
- चालीस साल की शादी शुदा ज़िन्दगी के बाद पति पत्नी की सिर्फ गोली मार सकता है सीटी नहीं।
रेडी Ready
- आप लोगो को ऊपर वाले ने भेजा तो भेजा में भेजा क्यों नहीं भेजा।
चुप चुप के Chup Chup Ke
- एक बार मेरा दिमाग गरम हो गया ना…. तो ठंडा भी फटाफट हो जाता है।
- ये बड़ी अच्छी बात कही आपने।
मालामाल वीकली Malamaal Weekly
- अगर तू मेरे सामने आया न तो गोबर में झाड़ू डुबो डुबोकर पीटूंगा।
- ज्यादा चपड़ चपड़ किया तो मुँह में छाता घुसेड़ दूंगा और खोलूंगा भी।
उरी दी सर्जिकल स्ट्राइक Uri The Surgical Strike
- ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा। ये नया हिंदुस्तान है ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।
ओह माय गॉड Oh My God
- जहाँ धरम है ना, वहां सत्य के लिए जगह नहीं है और जहाँ सत्य है ट्रुथ है, वहां धरम की ज़रूरत ही नहीं है।
नायक Nayak
- तुम्हारी तरह महात्मा गाँधी बैठ गए होते घर में बीवी बीवी बेटा बेटा करते हुए, तो हम आज भी किसी अंग्रेज़ के घर में लैट्रिन साफ़ कर रहे होते।
गरम मसाला Garam Masala
- हाथी का अंडा है उबाल के दूँ।
- मुझे लगता है मेरी तनख्वाह बढ़नी चाहिए।
परेश रावल के ऐसे दिगज कलाकार है जिन्होंने अपने यूनिक स्टाइल और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से ऑडियंस को खूब हंसाया है। परेश रावल के वो सफ़ेद धोती वाले लुक के आज भी करोड़ो फैंस है और ऐसा हो भी क्यों न।सिंपल सादे कपड़े के साथ ऑडियंस को बोर किये बिना उन्हें हसाना कोई आम बात नहीं है।
ये कुछ ऐसे डायलॉग है जो हमारे बाद हमारी आने वाली पीड़ी को भी याद रहेंगे। कौन है बॉलीवुड के 11 सुपर कॉमेडियंस, जानने के लिए ‘यहाँ क्लिक’ कीजिये।