कंगना रनौत बनी बॉलीवुड की सबसे महँगी हीरोइन
Kangana Ranaut ने अपने आने वाली फिल्म Sita – The Incarnation के लिए 32 करोड़ रुपए की फीस वसूल करके पूरी इंडस्ट्री को हैरत में डाल दिया है । इसके साथ वे बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइन बन गई हैं। कंगना ने साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं है। वे बोल्ड, दमदार और साहसी किरदारों को बहुत अच्छे से पर्दे पर निभाती हैं।
क्या है सीता की कहानी – Sita – The Incarnation Story
बहुत से लोगों का यह मानना था कि फिल्म में सीता माता का पूरा जीवन दिखाया जायेगा, लेकिन हाल ही में सुनने में आया है कि फिल्म में सीता के विवाह के पहले तक की कहानी दिखाई जायेगी। फिल्म के माध्यम सीता का वह रूप दिखाया जायेगा, जिससे ज्यादातर लोग अंजान हैं। उन्हें धनुष चलाने में माहिर दिखाया जायेगा और फिल्म का अंत उनके स्वयंवर के साथ होगा।
सीता के रोल के लिए करीना ने मांगे थे 12 करोड़ रुपए ?
Kareena Kapoor की माने तो यह रोल पहले उन्हें ऑफर किया गया था, लेकिन जब उन्होंने फीस में 12 करोड़ रुपए मांगे तो मेकर्स ने इंकार कर दिया। वही फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर का कहना है कि यह सब अफवाहें हैं। सीता का रोल कंगना को ही ध्यान में रखते हुए लिखा गया है, तो किसी और को अप्रोच करने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। सीता के लिए एक ऐसे कलाकार की आवश्यकता थी, जो रियल लाइफ में भी बोल्ड हो, अपना स्टैंड लेना जानता हो और इसके लिए कंगना से बेहतर विकल्प कोई हो ही नही सकता।
तीन सीता एक साथ
बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब एक ही समय में अलग अलग फिल्म मेकर्स एक ही विषय पर फिल्म बना रहे हैं। इससे पहले भगत सिंह पर बनी 3 फिल्में एक छोटे से अंतराल में एक साथ रिलीज हुई थी। इस बार फिर एक ही विषय पर तीन फिल्में तैयार हो रही है। जहां एक तरफ आलौकिक देसाई की फिल्म में कंगना सीता बन रहीं हैं, वही ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में Kriti Sanon सीता के रोल में दिखेंगी। Deepika Padukone भी नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म में सीता का रोल निभाते हुए दिखने वाली हैं।
75 करोड़ के राम और रावण
दीपिका पादुकोण वाली फिल्म में Ranbir Kapoor राम और Hrithik Roshan रावण का रोल निभा रहे हैं। दोनों ने ही इस फिल्म के लिए 75-75 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं कृति सेनन वाली फिल्म में Saif Ali khan रावण के रोल में नज़र आएंगे। तीनों फिल्में 2022 में रिलीज होगी और बड़े स्टार्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।