You are currently viewing ‘Gaslight’ एक राजा के मिसिंग की सस्पेंस से भरी कहानी | Gaslight Review, Story and Cast in Hindi
Image Credit: Instagram/saraaalikhan95

‘Gaslight’ एक राजा के मिसिंग की सस्पेंस से भरी कहानी | Gaslight Review, Story and Cast in Hindi

Spread the love

गैसलाईट मूवी की कास्ट Gaslight Full Cast

  • निर्देशक – पवन कृपलानी
  • कलाकार – सारा अली खान, विक्रांत मैसी, चित्रांगना सिंह, राहुल देव, अक्षय ओबोरॉय, शिशिर शर्मा
  • श्रेणी- मिस्ट्री,थ्रिलर,ड्रामा
  • रिलीज- 31 मार्च 2023

गैसलाइट मूवी की कहानी Gaslight Story in Hindi

Gaslight की कहानी शुरू होती है मायागढ़ के राजा रत्न सिंह की इकलौती बेटी मीशा से। मीशा एक एक्सीडेंट की वजह से अब व्हीलचेयर पर है और वो अपने पिता रतन सिंह से सालो बाद मिलने आई होती है। मायगढ पहुँचने पर मीशा का स्वागत उसकी सौतेली मां रुक्मिणी करती है।

वो मीशा को महल के अंदर ले जाती है, जहाँ मीशा उससे अपने पिता के बारे में पूछती है। रुक्मिणी उसे बताती है, कि राजा रत्न सिंह अभी किसी काम से बाहर गए हुए हैं। इसके बाद रुक्मिणी और मीशा डिनर करते हैं। फिर मीशा कमरे में चली जाती है। मीशा रुक्मिणी को पसंद नही करती, क्यूंकि उसकी वजह से ही मीशा की मां ने सुसाइड किया था।

मीशा जब रात को कमरे में अकेली होती है, तब दरवाजा खटखटाने की आवाज आती है। मीशा दरवाजे पर जाती है लेकिंन वहां कोई नहीं होता। फर्श पर एक लाल कपड़ा एक कमरे की तरफ होता है। मीशा उस लाल कपड़े को फॉलो कर दरवाजे से अंदर जाती है। वहां उससे एक आदमी लालटेन लिए दिखता है।

मीशा उसका पीछा करती है पर सीढ़ियों से गिरकर बेहोश हो जाती है। जब वो होश में आती है तो डॉक्टर उससे पूछता है, कि तुम वहां क्या करने गई थी ।तब मीशा सबको बताती है कि उसने रतन सिंह को देखा है। रुक्मिणी कहती है कि वो यहां कैसे हो सकते हैं। फिर भी सब लोग मीशा के कहने पर उस जगह जाते हैं पर वहां उन्हें कुछ नही मिलता।

सुबह रुक्मिणी मीशा को शूटिंग दिखाने ले जाती है। वहां उसे आर जे मिलता है, जो बहुत अच्छा शूटर था। वो मीशा का स्वागत करता है। फिर आर जे और कपिल के बीच शूटिंग स्पर्धा होती है। आर जे कपिल की बंदूक को खराब कर देता है, जिससे उसका हाथ जख्मी हो जाता है। कपिल राजा रतन सिंह के लिए काम करता था। इसलिए मीशा उससे रुक्मिणी और रतन के बारे में सवाल पूछती है।

एक रात जब मीशा सो रही होती है, तभी उसे पियानो की आवाज सुनाई देती है। मीशा जब वहां पहुँचती है तो रतन सिंह को पियानो बजाता पाती है। पर जब वो उसके पास जाती है तब उसका हाथ एक लाश पकड़ लेती है और मीशा डर जाती है।

मीशा को अब लगने लगता है कि रतन के साथ कुछ तो गड़बड़ है। इसलिए वो उसकी मिसिंग रिपोर्ट लिखवा देती है। रतन सिंह के साथ क्या हुआ और मीशा कैसे सच का पता लगाती है, यही फिल्म की आगे की कहानी है।

गैसलाइट रिव्यू Gaslight Movie Review in Hindi

Gaslight फिल्म के निर्देशक पवन कृपलानी की लास्ट फिल्म थी भूत पुलिस जिसमे सैफ अली खान मैं रोल में थे। वह फिल्म ने भी कोई कमाल नहीं किया था। इस फिल्म के लिए भी वही बात कही जा सकती है। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले इतना अच्छा नहीं है जो दर्शको को बांध कर रख सके।

Vikrant Massey और Chitrangada Singh जैसे कलाकार को लेकर भी फिल्म वो कमाल नहीं कर सकी। फिल्म की शुरुआत तो अच्छी होती है, पर जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है वैसे ही कहानी ढीली सी लगने लगती है। कई सीन को बिना लाइट के शूट किया गया है, जो इसे एक डार्क मूवी बनाती है। फिल्म का फर्स्ट हॉफ धीरे धीरे आगे बढ़ता है पर इंटरवल के बाद फिल्म रफ्तार पकड़ लेती है।

फिल्म के लीड रोल में Sara Ali Khan की तरफ से कुछ नया प्रदर्शन देखने को नही मिलता। उनकी एक्टिंग भी वैसी ही है जैसे उनकी पिछले फिल्मों में थी।सारा भी अपना हाथ ओटीटी पर आजमाने की कोशिश कर रही हैं। ओटीटी पर रीलीज होने वाली यह उनकी पहली फिल्म है।

लीड रोल में चित्रांगना सिंह और विक्रांत मैसी भी हैं। चित्रांगना की एक्टिंग फिल्म में अच्छी है और विक्रांत मैसी तो कभी निराश करते ही नही। फिल्म के बाकी एक्टर्स जैसे Rahul Dev और Shishir Sharma काफी मंझे हुए और बेहतरीन कलाकार हैं और उनकी ऐक्टिंग भी अच्छी है। फिल्म को ओटीटी पर रीलीज करना ही अच्छा ऑप्शन था इस तरह की फिल्में लोग ओटीटी पर देखना ही ज्यादा पसंद करते हैं।

Read This –

‘भोला’ अजय देवगन ने फिर बिखेरा एक्शन का जलवा | Bholaa Story, Review & Star Cast

Leave a Reply