पठान की स्टार कास्ट Pathaan Star Cast
- निर्देशक: सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand)
- निर्माता: आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra)
- कलाकर: शाहरुख खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जॉन अब्राहम (John Abraham), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), सलमान खान (Salman khan)
- श्रेणी: एक्शन (Action)
पठान फिल्म की कहानी Pathaan Story In Hindi
Pathaan देशभक्ति और जासूसी पर बेस्ड एक मास एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म की कहानी शुरू होती है 2019 में, जहां कशमीर से धारा 370 हटने से पकिस्तान तिलमिला जाता है। भारत को सबक सिखाने के लिए पकिस्तान का एक जनरल जिसका नाम कादिर होता है, एक आउटफिट एक्स नामक आतंकी गिरोह का सहारा लेता है।
गिरोह का लीडर जिम (John Abraham) होता है। जिम यूं तो पहले रॉ का एक जाबांज एजेंट हुआ करता था, लेकिन अपनी पत्नी की बेरहमी से मौत देखने के बाद वह भारत से नफरत करने लगता है। अपने देश को बर्बाद करने के लिए अपने दुश्मनों से हाथ मिला लेता है।
अब ऐसी परिस्थिति में भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी की हेड नंदिनी (Dimple Kapadia) और आर्मी के ऑफिसर कर्नल लूथरा Ashutosh Rana) देश को बचाने के लिए रॉ के सबसे काबिल एजेंट पठान (शाहरुख खान) को चुनते हैं। पठान ने अपनी टीम के साथ मिल कर पहले कई सारे मिशन किए होते हैं, जहां वह एक बार पकड़ा भी जा चुका होता है और वहां उसकी मदद के लिए और कोई नहीं बल्कि Tiger (Salman Khan) आता है।
पठान और उसकी टीम इस मिशन को पूरा करने दुबई जाते हैं। जहां वह आईएसआई की एजेंट रूबीना (Deepika Padukone) से मिलता है, जो की जिम के साथ मिली होती है और एक बार पठान को धोखा दे चुकी होती है।
जिम एक वायरस बनाने की फिराक में था, जो बहुत ज्यादा खतरनाक होने वाला था और जिससे वो पूरे शहर को तबाह करना चाहता था। ये बात जब रूबीना को पता चलती है, तो वह पठान से हाथ मिला लेती है। दोनो मिलकर जिम को कामयाब होने से रोकने लग जाते हैं। क्या पठान जिम को रोक कर भारत को बचा पाएगा आगे की कहानी इसी बारे में हैं।
पठान मूवी रिव्यू Pathaan Review In Hindi
बॉलिवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। वापसी भी की है तो एक्शन पैक फिल्म पठान से, जिसका क्रेज फैंस के बीच कितना है ये बताने की जरूरत तो बिलकुल नहीं है। अरसों के बाद बॉलीवुड की कोई ऐसी फिल्म आई है, जिसके सारे शोज़ हॉउसफुल जा रहे हैं।
फैंस को शाहरुख खान से काफी उम्मीदें थी जिस पर वो खरे उतरे हैं। उनके लुक्स से लेकर उनके डायलॉग्स तक सब कुछ बेस्ट है। शाहरुख रोमांस किंग हैं, यह तो हम सब जानते हैं लेकिन इस फिल्म में उन्होंने साबित किया है कि वो एक्शन किंग भी हैं। फिल्म में आपको भर भर के एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं, जो कि इस फिल्म का प्लस प्वाइंट हैं।
दीपिका पादुकोण ने भी बेहद अच्छी एक्टिंग की हैं। वही बात करें जॉन अब्राहम की, तो एक्शन फिल्मों में वो हमेशा से ही अच्छे रहे हैं और इस फिल्म में भी उन्होंने अच्छा काम किया है। एक्शन दृश्यों में उनका काम शाहरुख़ खान से बेहतर दिखा है। फिल्म की बाकी कास्ट ने भी अच्छा काम किया है।
पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। सिद्धार्थ आनंद ने अपने करियर को शुरुआत रोमांटिक फिल्मो से की थी,लेकिन अब वह एक्शन फिल्म पर शिफ्ट हो गए हैं। वैसे तो फिल्म की कहानी नई नहीं है और देशभक्ति वाली कई फिल्में बॉलीवुड में बन चुकी है, लेकिन दूसरी फिल्मों से विपरीत पठान में भरपूर एक्शन और सिनेमेटोग्राफी देखने को मिलती है।
कहीं कही फिल्म के वीएफएक्स आपको रियलिस्टिक फील नहीं देंगे और इस पर थोड़ी ज्यादा मेहनत की जा सकती थी। इस फिल्म को परिवार के साथ भी देख सकते हैं क्योंकि यह एक मास एंटरटेनमेंट फिल्म है।
Read This –