You are currently viewing शहजादा: हॉस्पिटल में बच्चों की अदला बदली वाली पुरानी कहानी, नए अंदाज़ में | Shehzada Review, Story and Star Cast in Hindi
Shehzada

शहजादा: हॉस्पिटल में बच्चों की अदला बदली वाली पुरानी कहानी, नए अंदाज़ में | Shehzada Review, Story and Star Cast in Hindi

Spread the love

Shehzada Star Cast शहजादा की स्टार कास्ट

  • निर्देशक – रोहित धवन (Rohit Dhawan)
  • कलाकार – कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कृति सेनन (Kriti Sanon), परेश रावल (Paresh Rawal),  मनीष कोइराला (Manisha koirala), सनी हिंदुजा (Sunny Hinduja), रोनित रॉय (Ronit roy)
  • श्रेणी – कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा

शहजादा की कहानी Shehzada Film Story In Hindi

शहजादा मूवी की कहानी शुरू होती है हॉस्पिटल से, जहां रणदीप और वाल्मीकि की पत्नी को डिलीवरी के लिए एडमिट किया जाता है। रणदीप करोड़पति होता है, वहीं वाल्मीकि मैनेजर। दोनो को ही बेटा होता है लेकिन नर्स बताती है कि रणदीप का बच्चा मर चुका है।

वाल्मीकि उसके बच्चे को अपने से बदल देता है ताकि उसका बच्चा अमीर हो जाए। तभी मरा हुआ बच्चा सांस लेने लगता है। तब तक दोनों के बच्चे बदल चुके होते हैं। रणदीप अपने बच्चे का नाम राज रखता है और वाल्मीकि बंटू, ताकि वो रणदीप के बच्चे को नौकर की तरह ट्रीट कर सके।

कहानी 20 साल आगे बढ़ जाती है। राज अपनी एमबीए की पढ़ाई छोड़ कर घर वापस आता है। इधर वाल्मीकि हमेशा ही बंटू को अच्छे से ट्रीट नहीं करता था। एक ओर जहां राज निक्कमा होता है, वहीं बंटू को अच्छी नौकरी मिल जाती है। ऑफिस में ही उसे अपनी बॉस समारा से प्यार हो जाता है।

दोनो डेट करने लगते हैं। बंटू का जीवन अच्छा चल रहा होता है। एक दिन उसे वही नर्स मिलती है और बंटू को पता चल जाता है कि उसका असली बाप वाल्मीकि नही, रणदीप है। बंटू वाल्मीकि को एक थप्पड़ मारता है और बहुत गुस्सा करता है।

बंटू को पता चलता है की उसके पिता रणदीप का ध्यान कोई नहीं रख रहा है। उसे बहुत दुख होता है और वो कैसे भी करके अपने असली पिता के पास वापस जाना चाहता है। सब जानने के बाद बंटू कैसे अपना हक वापस लेता है और कैसे वो अपने पिता का ख्याल रखता है, यही सब फिल्म में दिखाया गया है।

शहजादा रिव्यू Shehzada Review In Hindi

तेलगु फिल्म का रीमेक Shehzada Remake of Telgu Movie

Shehzada मूवी तेलुगु फिल्म अला वैकुण्ठपुरामुलु की रीमेक है। इस फिल्म में हीरो अल्लू अर्जुन थे। फिल्म शहज़ादा की स्टोरी कुछ नई नहीं है। यह प्लाट अक्सर बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों में दिखाया जाता था।

हॉस्पिटल में बच्चे का बदलना और अमीर गरीब के सारे कंसेप्ट्स पर बॉलीवुड में बहुत से फिल्में बनाई जा चुकी है। फिल्म के निर्देशक हैं डेविड धवन के बेटे रोहित धवन। जिन्होंने तेलुगु की स्क्रिप्ट से इस फिल्म को मसालेदार और मास एंटरटेनर बनाने की कोशिश की है, पर वो कामयाब हो नहीं पाए हैं।

कार्तिक आर्यन की परफॉरमेंस Kartik Aaryan in Shehzada

Shehzada
Image Credit: Instagram/kartikaaryan

Kartik Aaryan की भूल भुलैया 2 सफल होने बाद उनकी गिनती बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में होने लगी है। कार्तिक को ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी से रिलेटेड रोल मिलते हैं और वो इसमें अच्छे भी हैं। इस फिल्म में भी उन्होंने कॉमेडी वाला पार्ट अच्छा किया, पर अगर बात करे एक्शन सीन्स की तो इसमें वो फीके पड़ गए हैं।

कृति सेनन की परफॉरमेंस Kriti Sanon in Shehzada

Shehzada
Image Credit: Instagram/kritisanon

कार्तिक के अपोजिट में हैं, Kriti Sanon जो की बेहद ही खूबसूरत लगती हैं। उनके रहते फिल्म में ग्लैमर की कमी नही पड़ती। फिल्म में वे एक लॉयर के किरदार में होती है। फिल्म दर फिल्म उनके काम में निखार आता जा रहा है।

परेश रावल की परफॉरमेंस Paresh Rawal in Shehzada

Paresh Rawal ने हमेशा की तरह बहुत अच्छा काम किया है। वो जब भी स्क्रीन पर आते हैं, तो लोगो को एंटरटेन करने से पीछे नहीं हटते। फिल्म में उन्होंने वाल्मीकि का रोल निभाया है, जो बच्चे की अदला बदली कर लेता है।

फिल्म के अन्य पहलु Shehzada Other Factors

फिल्म में कॉमेडी के साथ कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का लव एंगल भी डाला गया है। स्टोरी के मामले में तो ये फिल्म मात खा जाती है। फिल्म का फर्स्ट हाफ कामेडी से भरपूर है, वहीं सेकेंड हाफ में एक्शन और इमोशन दोनो ही देखने को मिलते हैं।

दूसरे सपोर्टिंग कास्ट ने भी बखूबी अपने किरदारों को निभाया है। फिल्म के सॉन्ग्स ट्रैक भी सुनने में अच्छा है। ओवरऑल,इस फिल्म को एक बार थिएटर में देखा जा सकता है।

Read This –

Rajkummar Rao Ke Dialogues In Hindi 

Leave a Reply