You are currently viewing Darlings Review: बदरू और हमजा की कहानी, जो हंसाती भी है और रुलाती भी है Darlings movie review, star cast and story in Hindi
Darlings Review

Darlings Review: बदरू और हमजा की कहानी, जो हंसाती भी है और रुलाती भी है Darlings movie review, star cast and story in Hindi

Spread the love

Darlings Review – ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि 2022 को आलिया भट्ट ने पूरी तरह से अपने नाम किया है। 2022 में आलिया तकरीबन चार फिल्मों में दिखी और चारों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

डार्लिंग्स स्टार कास्ट एंड क्रू Darlings Cast

  • निर्देशक (Darlings Director): जसमीत के. रीणी
  • प्रोडक्शन कंपनी: रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट
  • निर्माता (Darlings Producer): आलिया भट्ट, गौरी खान, गौरव वर्मा
  • कास्ट (Darlings Cast): आलिया भट्ट, शैफाली शाह, विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू, राजेश शर्मा

डार्लिंग्स स्टोरी Darlings Story

What is the story of Darlings ? फिल्म की कहानी बदरू, हम्ज़ा, शम्सु और ज़ुल्फ़ी के इर्द गिर्द घूमती है। बदरू का किरदार निभा रही है, आलिया, हमजा है विजय, शम्सु बदरू की माँ बनी है शैफाली और ज़ुल्फ़ी का किरदार निभा रहे है रोशन। बदरू और हमजा एक दूसरे से बेहद प्यार करते है और शादी करना चाहते है, लेकिन बदरू की माँ हमेशा बीच में आती है।

बदरू की माँ को मनाने के लिए हमजा एक टीसी की नौकरी ढूंढ़ता है। हमजा एक शराबी आदमी है वो काम भी करता है, लेकिन साथ ही वो शराब पीने के बाद अपनी पत्नी बदरू को बहुत मारता भी है। अगले अगले दिन उसको अपनी बातें में फंसा लेता है। शम्सु चाहती है कि बदरू हमजा को छोड़ दे। लेकिन वो हमेशा कोई नया तरीका ढूंढ़ती है हमजा को मनाने का।

कहानी के दूसरे भाग में बदरू को प्रेग्नेंट दिखाया है। हमजा को भी एक अच्छा पति दिखाया है। लेकिन एक हमजा कुछ ऐसा करता है, जिसकी वजह से बदरू अपना बच्चा खो देती है। बस इसके बाद ही बदरू हमजा से बदला लेने का मन बना लेती है।

दोनों माँ बेटी तरह तरह के प्लान बनाती है, लेकिन फेल हो जाती हैं। इसमें ज़ुल्फ़ी और (राजेश शर्मा) जो कसाई और शम्सु के लव इंटरेस्ट का रोल निभा रहे है, भी उनका साथ दे रहे है।

What is the ending of Darlings ? फिल्म के लास्ट पार्ट में सारे किरदार रेल की पटरी पर है। सबने हमजा को पटरी से बाँधा हुआ है। ट्रैन आने ही वाली होती कि बदरू अपना इरादा बदल देती है और उसको खोल देती है। आजाद होते ही हमजा फिर से बदरू को धमकाने लगता है, तभी सामने से ट्रैन आ जाती है और दुर्घटनावश हमजा मारा जाता है। आखिरी सीन में बदरू को अकेले लेकिन खुश दिखाया है।

डार्लिंग्स रिव्यु Darlings Review

डार्लिंग्स एक कॉमेडी के साथ सोशल मैसेज वाली फिल्म है। अगर आप फिल्म का ट्रेलर देखेंगे, तो आपको लगेगा, कि ये सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन असल कहानी फिल्म देखने के बाद ही समझ आएगी।

फिल्म में सभी कैरेक्टर बहुत स्ट्रांग है और अपने किरदार पर खरे उतरे है। बता दे कि इस फिल्म के साथ ही आलिया ने प्रोड्यूसर की लाइन में कदम रखा है और ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की डार्लिंग्स के साथ आलिया ने अपनी ग्रैंड एंट्री कर ली है।

डार्लिंग्स घरेलू हिंसा पर एक केस स्टडी है। ये एक इस तरह की कहानी है, जिसको बहुत समझदारी के साथ दिखाना ज़रूरी है वरना ऑडियंस को आहत भी हो सकता था। माँ और बेटी के बीच का प्यार और कैमिस्ट्री दिल को छू जाने वाली है। बदरू और उसकी मां के बीच की कैमिस्ट्री ही फिल्म को और इंटरेस्टिंग बनती है चाहे वो इमोशनल सीन हो या कॉमेडी का।

सभी एक्टर्स अपने किरदार की त्वचा में फिसल गए हैं। अभिनेता के रूप में एक-दूसरे की एनर्जी ऊर्जा को टक्कर देते हैं और आपको अपनी कहानी के साथ ले जाते हैं।

डार्लिंग्स के बेहतरीन काम से आलिया ने साबित कर दिया कि वो किसी भी करैक्टर में आसानी से घुस सकती हैं। वही शैफाली एक ऐसी औरत का किरदार निभा रही हैं, जिसने दुनिया की चिंता करना बंद कर दिया है और वह महिलाओं पर जो थोपा जाता है, उसका बिल्कुल साथ नहीं देना चाहती।

विजय ने अपना किरदार इतनी ख़ूबसूरती से निभाया है कि फिल्म के दौरान आपका भी उसको मारने का मन करेगा। इससे साबित होता है कि उन्होंने कितनी ख़ूबसूरती से अपना किरदार निभाया है। रोशन मैथ्यू भी अपने स्क्रीन प्रदर्शन में एक दम खरे उतरे है, बावजूद इसके कि उनका स्क्रीन टाइम कुछ हद तक कम लिखी हुई है।

अपने जीवन में आदमी से निराश होने के बावजूद वे खुद को पीड़ित के रूप में नहीं दिखाना पसंद करती हैं और यही इस साहसी घरेलू फिल्म का एकमात्र मुख्य आकर्षण है। इस फिल्म को देखने के कई कारण हैं, लेकिन शेफाली और आलिया का शानदार अभिनय सूची में सबसे ऊपर है।

Read This – 

बेताल की तरह विक्रम को कहानी सुना चकमा देने वाले वेधा की कहानी ‘Vikram Vedha’

Leave a Reply