ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत रिव्यू, स्टोरी और स्टार कास्ट हिंदी में | Almost Pyaar With DJ Mohabbat Review, Story and Star Cast In Hindi
- निर्देशक: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)
- कलाकार: करण मेहता (Karan Mehta), अलाया एफ (Alaya F),विकी कौशल (Vicky Kaushal)
- श्रेणी: रोमांस (Romance)
ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत की कहानी Almost Pyaar With DJ Mohabbat Story In Hindi
Almost Pyaar With DJ Mohabbat में दो पैरलल प्रेम कहानियां एक साथ चल रही होती हैं। एक डलहौजी में और दूसरी लंदन में। दोनों ही कहानियों को जोड़ने का काम करता है डीजे मोहब्बत (Vicky Kaushal)। फिल्म में अमृता (Alaya F) एक स्कूल जाने वाली लड़की होती है,जो कि सोशल मीडिया पर फनी कॉमेडी वीडियो बनाया करती है।
अमृता डीजे मोहब्बत को बहुत पसंद किया करती है और जिंदगी में एक बार डीजे मोहब्बत की हॉटशॉट होली पार्टी में जाना चाहती है। उसके घर के पास ही एक लड़का याकूब (Karan Mehta) रहता है, जिससे अमृता डीवीडी लिया करती है।
अमृता याकूब के साथ डीजे मोहब्बत की पार्टी में जाने का प्लान बनाती है। लेकिन इससे पहले ही अमृता के परिवार वाले उसे घर में बंद कर देते हैं। डीजे मोहब्बत के लिए अपने पैशन के चलते अमृता याकूब के साथ घर से भाग जाती है।
दूसरी तरफ लंदन में हरप्रीत नाम का लड़का, म्यूजिक में अपना कैरियर बनाना चाहता है। एक अमीर घर की बिगड़ी हुई लड़की आयशा, जो की एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन की बेटी है, हरप्रीत को पसंद करने लगती है। शुरू में हरप्रीत उससे दूर भागता है, लेकिन फिर वो भी मान जाता है।
दोनो ही कहानियों में परिवारों को ये सब बिल्कुल पसंद नहीं आता। हरप्रीत और आयशा का किरदार भी अलाया एफ और करण मेहता ने ही निभाया है। क्या अमृता- याकूब और आयशा – हरप्रीत की प्रेम कहानी पूरी होगी? आगे की कहानी इन्ही सब मुद्दो को लेकर है।
ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत रिव्यू Almost Pyaar With DJ Mohabbat Review in Hindi
डायरेक्टर के तौर पर Anurag Kashyap कितने सक्षम हैं, ये तो उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर और ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्मों में दिखा दिया है। उनकी फिल्में अक्सर डार्क रही है, पर इस बार उन्होंने ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत के जरिए कुछ नया लाने की कोशिश की है।
इसमें रोमांस के साथ साथ सामाजिक मुद्दा भी देखने को मिलता है। अनुराग कश्यप हमेशा अपनी फिल्मों में कहानी के जरिए गंभीर मुद्दों को दर्शको के सामने परोसने की कोशिश करते हैं। फिल्म की कहानी बिलकुल नई नहीं है। इंटरफेथ पर कई सारी फिल्मे पहले भी बन चुकी है। फिल्म का फर्स्ट हाफ कहानी को बिल्ड अप करने में चला जाता है,जिससे फर्स्ट हालत थोड़ा खींचा सा लगता है। सेकेंड हाफ ठीक ठाक है।
बात करे एक्टिंग की तो हर एक फिल्म की स्क्रिप्ट में जान डालने का काम एक अच्छा एक्टर ही करता है। फिल्म में लीड रोल करने वाली एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक स्कूल गर्ल और लंदन में रहने वाली बिगड़ी लड़की का किरदार निभाया है। उनकी एक्टिंग ठीक ठाक सी ही लगती है।
लीड एक्टर करण मेहता की ये पहली फिल्म है। फिल्म में ये दिख भी जाता है कि उन्होंने पहली बार एक्टिंग की है। उन्हें थोड़ी मेहनत और करने की जरूरत है।
डीजे मोहब्बत के अवतार में विकी कौशल काफी अच्छे लगते हैं और फिल्म में प्यार मोहब्बत को लेकर अच्छे विचार भी रखते हैं। हालांकि उनका स्क्रीनटाइम काफी कम है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, कुछ शॉट्स और लोकेशंस अच्छी है।
एक और चीज जो इस फिल्म में अच्छी है, वो है अमित त्रिवेदी के गाने। सारे गाने आज की यूथ को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। ओवरऑल फिल्म में कुछ ऐसा आउटस्टैंडिंग देखने को नहीं मिलता और फिल्म एक एवरेज कैटेगरी की ही है।
Read This –
क्यों सलमान के प्रोड्यूसर ने अनुराग कश्यप को ग्लास फेंक कर मारा ?