‘बरेली की बरफी’ के बाद अब ‘हम दो हमारे दो’ में दिखेगी राजकुमार राव, कृति सेनन की जोड़ी Hum Do Hamare Do movie 2021 release date 29th October

Spread the love

Kriti Sanon ने इंस्टाग्राम पर लिखा “हमारा हीरो, उसका प्यार और उसके अडॉप्टेड माँ-बाप मनाएंगे दिवाली आपके साथ।”

बरेली की बरफी में धूम मचाने के बाद Rajkummar Rao और Kriti Sanon फिर से साथ नजर आने वाले हैं, Hum Do Hamare Do में। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह 29 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही हैं। दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

फिल्म मेकर्स का मानना है कि कोविड के चलते सिनेमाघर शायद दर्शकों को जुटाने में असफल रह सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैल बॉटम के साथ कुछ अन्य फिल्में सिनेमाघर में रिलीज़ होने पर कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाई। ऐसे में फिल्म के मेकर्स किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते और फिल्म को OTT पर ही रिलीज़ करने का मन बना चुके हैं।

Kriti Sanon इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फिल्म की रिलीज़ डेट और पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, “हमारा हीरो, उसका प्यार और उसके अडॉप्टेड माँ-बाप मनाएंगे दिवाली आपके साथ।” Rajkummar Rao और Kriti Sanon की धमाकेदार जोड़ी को फिल्म बरेली की बरफी में भी बहुत पसंद किया गया था। फिल्म के प्रोड्यूसर Dinesh Vijan इससे पहले रूही को भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर चुके हैं।

फिल्म की स्टार कास्ट Hum Do Hamare Do 2021 Cast

फिल्म में परेश रावल, रत्ना पाठक, अपारशक्ति खुराना, प्राची शाह पंड्या और मनु ऋषि चंदा भी नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक जैन हैं और प्रोडूसर दिनेश विजान हैं। दिनेश विजान इससे पहले मिमी, रूही, बाला, लुका छिपी, अंग्रेजी मीडियम, हिंदी मीडियम और स्त्री जैसी सुपरहिट फिल्मे बना चुके हैं।

फिल्म की कहानी Hum Do Hamare Do 2021 Plot

फिल्म की कहानी दिनेश विजान की ज्यादातर फिल्मों की तरह इस बार भी जरा हट के है। फिल्म के टीज़र में कृति बोलती हैं, “अपने मम्मी पापा को घर ले आना, बात खत्म करनी है और लाइफ शुरू करते हैं “। वहीं से कपल शुरू करते हैं अपने लिए माँ बाप की खोज। लीड एक्टर्स एक ऐसे कपल के रोल में नजर आएंगे, जो अपने लिए माँ और बाप गोद लेने का प्लान बनते हैं और इनकी तलाश खत्म होती हैं परेश रावल और रत्ना पाठक पर।

नेशनल अवार्ड विनर हैं राजकुमार राव Rajkummar Rao Awards

राजकुमार राव उन युवा कलाकारों में शामिल है जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि साधारण चेहरे के साथ भी अपने उम्दा अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक ख़ास मुकाम बनाया जा सकता है। यही कारण है कि राजकुमार राव की फिल्मों का दर्शकों को ख़ास इंतजार रहता है। 2013 में उनकी फिल्म शहीद के लिए वे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं, वहीं शहीद के साथ ट्रैप्ड और बरेली की बर्फी के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। राजकुमार को अब तक 29 बार अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है जिसमे से 19 बार वे अवार्ड जीत चुके हैं।

Leave a Reply