You are currently viewing कैसे बने ‘उत्तर कुमार’ हरियाणवी फिल्मों के सुपर स्टार | Uttar Kumar Biography in Hindi
Image Credit: imdb.com

कैसे बने ‘उत्तर कुमार’ हरियाणवी फिल्मों के सुपर स्टार | Uttar Kumar Biography in Hindi

Spread the love

Uttar Kumar भारत में सिनेमा कभी भी भाषा और प्रादेशिक सीमाओं में सीमित नहीं रहा। जहाँ बॉलीवुड और हिंदी सिनेमा सिने प्रेमियोँ की जान है, वहीं देश के लगभग हर प्रान्त में रीजनल भाषाओं में फिल्में हर साल बनती है। तमिल, तेलगु और मलयालम भाषाओं में बहुत सी ऐसी फिल्में बनी है, जिनकी बेहतरीन स्क्रिप्ट देखकर बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स अपने आप को रोक नहीं सके। शायद इसीलिए बहुत सी सफल फिल्में इन प्रादेशिक फिल्मों की रीमेक है।

आज की पोस्ट में उत्तर प्रदेश और हरियाणवी फिल्मों के अभिनेता उत्तर कुमार के बारे में बात करेंगे, जिनके काम को लोगों ने बहुत पसंद किया है।

उत्तर कुमार का प्राम्भिक जीवन Uttar Kumar Early Life

उत्तर कुमार का जन्म उत्तर प्रदेश के बेहता हाजीपुर नाम के गांव में 7 अक्टूबर 1973 को हुआ था। इन्होने अपनी शुरूआती पढाई गांव में ही की। बचपन से ही इन्हें फिल्में देखना बहुत पसंद था। धर्मेन्द्र इनके फेवरेट एक्टर हुआ करते थे। इसी के साथ उत्तर कुमार को एक्टिंग का शौक लग गया। बचपन से ही एक्टिंग का शौक होने के चलते 15 की उम्र में उत्तर कुमार मुंबई चले आये। कुछ समय तक वे मुंबई रहे। कुछ समय कोशिश करने के बाद जब कुछ बात न बनी तो वे वापस अपने गाँव चले आये।

करियर की शुरुआत Uttar Kumar Career 

बड़े होने के बाद उत्तर कुमार ने एक प्राइमरी स्कूल में बतौर टीचर काम करना शुरू किया। कुछ समय काम करने के बाद इन्होने नौकरी छोड़ दी और एशियन अकेडमी ऑफ़ फिल्म्स एंड टेलीविज़न में दाखिला ले लिया। एक साल वहां एक्टिंग और फिल्म मेकिंग सीखने के बाद उत्तर कुमार ने फिल्में बनाना शुरू किया। शुरुआत में इनकी फ़िल्में चल नहीं सकी और फ्लॉप हो गई।

2004 में इनकी मुलाकात निर्देशक दिनेश चौधरी से हुई। दोनों ने मिलकर फिल्म बनाई “धाकड़ छोरा”। आज भी इस फिल्म को UP की शोले कहा जाता है। हरियाणवी भाषा में बनी यह फिल्म सुपर हिट हुई और देखते देखते पूरे हरियाणा और उत्तर प्रदेश में उत्तर कुमार धाकड़ छोरा के नाम से फेमस हो गए। फिल्म मात्र 4.5 लाख में बनकर तैयार हो गई थी और इसने 9 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था। इसके बाद उन्होंने मुड़कर पीछे नहीं देखा और बैक तो बैक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

उत्तर कुमार का परिवार Uttar Kumar Family

उत्तर कुमार के परिवार में उनके माता पिता उनकी पत्नी हैं। Uttar Kumar Wife Name इनकी पत्नी का नाम राजबाला चौधरी है। इन्होने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी राजलक्ष्मी भी स्टार्ट की है।

उत्तर कुमार की प्रमुख फिल्में Uttar Kumar Ki Film

Uttar Kumar Ki Movie उत्तर कुमार ने लगभग 50 फिल्मों में काम किया है। इनमें से कुछ प्रमुख फिल्में धाकड़ छोरा, बावली, बेसबर, अकड़बाज, असर, गड़बड़, खटका, हम दो भगोड़े और निकम्मा है। अधिकतर फिल्मों में उत्तर कुमार की हीरोइन कविता जोशी रही हैं।

Read This –

83 मूवी : फिल्म जो इतिहास को सिल्वर स्क्रीन पर फिर से जिंदा कर गई। 

Leave a Reply