You are currently viewing 10 बॉलीवुड स्टार किड्स, जो नहीं पा सके पेरेंट्स जैसा स्टारडम | Flop Bollywood Star Kids
Flop Bollywood Star Kids

10 बॉलीवुड स्टार किड्स, जो नहीं पा सके पेरेंट्स जैसा स्टारडम | Flop Bollywood Star Kids

Spread the love

Flop Bollywood Star Kids वैसे तो अक्सर बॉलीवुड को नेपोटिज़्म पर लताड़ा जाता है। लेकिन कुछ स्टार किड्स की किस्मत इतनी ख़राब है, कि स्टार किड होने के बावजूद बॉलीवुड में वे अपना सिक्का नहीं जमा पाए। नेपोटिज़्म हमेशा चमत्कार नहीं करता है और इन सितारों के बच्चों ने बखूबी ये साबित किया है।

सूरज पंचोली Sooraj Pancholi

आदित्य पंचोली के बेटे सूरज ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के अपोजिट ‘हीरो’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दोनों ने साथ में काम शुरू किया और एक साथ ही फ़ैल हुए। सलमान खान ने फिल्म का प्रोडक्शन और डायरेक्शन किया था। बावजूद इसके फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। साथ ही सूरज के बारे में कई कहानी बनी, जिसकी विपरीत प्रभाव उनके करियर पर पड़ा। इसी की वजह से उन्हें कोई फिल्म नहीं मिल पाई। कुछ समय बाद उन्हें एक और फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’ मिली जो की फ्लॉप हो गई।

सुमन अध्ययन Suman Adhyayan

शेखर सुमन के पुत्र का नाम अध्ययन सुमन है। 2008 में उन्होंने फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। वे भी फिल्मों में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए। हाल ही में वे प्रकाश झा की वेब सिरीज़ ‘आश्रम’ में नजर आये हैं। इसमें उन्होंने सिंगर टिंका सिंह का किरदार निभाया है।

हरमन बावेजा Harman Baweja

Flop Bollywood Star Kids – हरमन बावेजा फिल्म मेकर हैरी बवेजा के बेटे हैं। इन्होने 2008 में ‘लव स्टोरी 2050’ से करियर की शुरुआत की थी। ऋतिक रोशन के जैसा दिखने के कारण इनसे बॉलीवुड में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि उनको कई फिल्म्स मिली। लेकिन वो सब फिल्म्स बेकार स्क्रीनप्ले और खराब स्टोरी की वजह से चल नहीं पाई।

फरदीन खान Fardeen Khan

Flop Bollywood Star Kids बेहतरीन एक्टर फिरोज खान के बेटे है फरदीन। फरदीन ने 1998 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाका नहीं किया। जिससे उनके करियर पर फुल स्टॉप लग गया। उन्होंने ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘जंगल’ जैसी अन्य फिल्मों में भी हाथ आजमाया। लेकिन इनमें से किसी भी फिल्म ने उन्हें नाम और शोहरत हासिल करने में मदद नहीं की और उनका एक्टिंग करियर ठप हो गया।

उदय चोपड़ा Uday Chopra

यश चोपड़ा के बेटे होने के नाते उनसे शुरू से ही बॉलीवुड में अपना नाम बनाने की उम्मीद की जा रही थी। दुर्भाग्य से वे ऑडियंस की उमीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर की। इस तथ्य के बावजूद कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी तरह से चली गई, उनके करियर को इससे कोई फायदा नहीं हुआ। उन्हें अब एक्टिंग करने में कोई ख़ासा दिलचस्पी नहीं है।

करण देओल Karan Deol

सनी देओल के बेटे करण का बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ नाम की फिल्म के साथ हुआ। फिल्म के नाम से ही मालूम पड़ता है कि ये फिल्म उनके दादा यानि धर्मेंद्र जी के सुपरहिट गाने को देख के बनी है। बावजूद इसके करण को एक्टिंग में कोई भी सफलता नहीं मिली।

ईशा देओल Isha Deol

भतीजे करण के तरह ही बुआ ईशा देओल का करियर भी डांवाडोल ही रहा। जबकि हेमा मालिनी की एक्टिंग स्किल्स ने ये सुनिश्चित किया कि बॉलीवुड में उनके पूरे करियर में उनकी वाह वाह की जाए। दुर्भाग्य से उनकी बेटी ईशा देओल बॉलीवुड में ना टिक सकीं। भले ही उन्हें 2002 में ‘मेरे दिल से पूछे’ के लिए अपना पहला फिल्मफेयर मिला। लेकिन वे अपनी मां की विरासत को आगे बढ़ाने में पूरी तरह नाकाम रहीं।

अथिया शेट्टी Athiya Shetty

सुनील शेट्टी की बेटी का डेब्यू 2015 में ‘हीरो’ नाम की फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ़ैल हो गयी थी। एक बार फिर किस्मत अज़मते हुए वो दुबारा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ कॉमेडी फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नज़र आयी। नवाज़ के साथ के बावजूद भी फिल्म फ्लॉप हो गयी और अथिया के फिल्म करियर पर ताला लग गया।

तुषार कपूर Tushar Kapoor

अभिनेता जीतेन्द्र के बेटे तुषार कपूर ने 2001 में करीना कपूर खान के साथ ‘मुझे कुछ कहना है’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई भूलने वाली फिल्मों में काम किया। ये सभी फिल्में ऑडियंस को रिझाने या बॉक्स ऑफिस पर अच्छी संख्या में रैंक करने में फ़ैल रही।

सोहा अली खान Soha Ali Khan

सोहा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में शाहिद कपूर के साथ ‘दिल मांगे मोर’ से की थी। वह दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं। 2006 में ‘रंग दे बसंती’ के अलावा, सोहा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं।

Read This – 

बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज़ और उनकी झगड़े |

Leave a Reply