Bollywood Rivalries – बॉलीवुड हमेशा विवादों से घिरा रहता है। चूंकि सेलिब्रिटी पूरे दिन लोगों की नज़रों में रहते हैं, इसलिए अपने निजी जीवन के बारे में बातें छुपाना बहुत मुश्किल होता है। कैटफाइट्स से लेकर पर्दे के पीछे के आपसी टकराव तक, बॉलीवुड की ख़बरें फैलाने वालों के पास एक पल का भी आराम नहीं है।
मशहूर फ़िल्मी सेलेब्रिटीज़ के बीच दुश्मनी होना आम बात है, लेकिन उन्हें दुश्मन से दोस्त बनते देखना काफी दुर्लभ है। बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज़ और उनकी झगड़े | Bollywood Cat Fights in Hindi
शाहरुख़ खान और आमिर खान Shahrukh Khan and Amir Khan
यह दुश्मनी 1996 में शुरू हुई जब SRK ने DDLJ में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए फिल्मफेयर जीता। इस बात से खफा होकर आमिर खान में फैसला किया कि वे दोबारा कभी भी किसी अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं होंगे। आमिर को लगा था कि रंगीला में उनके द्वारा निभाए गए किरदार के लिए उन्हें ही यह अवार्ड मिलना चाहिए था।
अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन Abhishek Bachchan and Hritik Roshan
एक जमाने में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध परिवारों से आने वाले यह दोनों कलाकार बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। आज उनकी दोस्ती कही सिमट कर रह गई है। अभिषेक और ऋतिक ने लगभग एक ही समय में अपने करियर की शुरुआत की थी।
जहां ऋतिक रोशन को फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के बाद बहुत प्रशंसा और प्रसिद्धि मिली। वहीं दूसरी ओर ‘रिफ्यूजी’ कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई और अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी। समय बीतने के साथ ही यह अंतर और ज्यादा होता गया।
धूम 2 के बाद जो कुछ भी हुआ, सबको पता है। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ ऐश्वर्या रॉय भी थी और थी और दोनों के बीच स्क्रिप्ट की डिमांड के चलते किसिंग सीन भी था, जिसने निश्चित रूप से बच्चन परिवार को थोड़ा अनकम्फर्टेबल किया था।
शाहरुख़ खान और अजय देवगन Shahrukh Khan and Ajay Devgan
शाहरुख और काजोल की दोस्ती और उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में सभी जानते हैं। लेकिन माना जाता है कि शाहरुख़ और अजय देवगन एक दूसरे के साथ कुछ ख़ास बॉन्डिंग शेयर नहीं करते। इस टकराव की शुरुआत 2012 में हुई जब अजय देवगन की ‘सन ऑफ़ सरदार’ और शाहरुख़ खान की ‘जब तक है जान’ एक साथ रिलीज़ होने को तैयार हुई।
कुछ समय पहले अजय देवगन ने इस बात का खंडन करते हुए मीडिया से कहा कि दोनों के बारे में जो कुछ भी लिखा और पढ़ा गया है वो गलत है। दोनों एक दूसरे पर भरोसा और विश्वास करते हैं और दोनों के बीच सब कुछ ठीक है।
अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान Amitabh Bachchan and Shahrukh Khan
Bollywood Rivalries अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सम्मानित अभिनेताओं में से एक हैं। शाहरुख खान और बिग बी पहले दोस्त थे, लेकिन अब उनके बीच एक कोल्ड वॉर है। यह बात ज्यादा तब बढ़ गई थी, जब शाहरुख़ खान द्वारा ऐश्वर्या रॉय के बारे में कुछ टिपण्णी करने पर जया बच्चन ने यह कह दिया था कि वे अगर शाहरुख़ उस समय घर पर होते तो जया बच्चन उन्हें थप्पड़ रसीद कर देती।
हालाँकि बहुत से मौकों पर शाहरुख़ और अमिताभ के बीच बड़ी अच्छी बॉन्डिंग भी दिखी है और अक्सर शाहरुख़ खान जब किसी पार्टी में अमिताभ से मिलते हैं तो उनके पैर छूकर रेस्पेक्ट देते नजर आते हैं।
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय Salman Khan and Vivek Oberoi
अगर दुश्मनों की लिस्ट में इनका नाम नहीं आया तो ये कभी पूरी नहीं होगी। दरअसल दोनों के बीच लड़ाई की वजह ऐश्वर्या थीं। ये तब की बात है जब ऐश और सलमान का ब्रेकअप हुआ था और ऐश और विवेक की नज़दीकयों की खबर आयी थी। इस रिश्ते को लेकर सलमान और विवेक के बीच ठन गई थी।
सलमान जहाँ विवेक को गुस्से में कॉल करने लगे, वहीँ विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बात का बतंगड़ बना दिया। इसके बाद विवेक ओबेरॉय का करियर लड़खड़ाने लगा। हालांकि कई मौकों पर विवेक सलमान से उस गलती की माफ़ी मांगते नजर आये हैं।
मलिका शेरावत और इमरान हाशमी Mallika Sherawat and emraan Hashmi Controversy
Bollywood Rivalries – दोनों को साथ में फिल्म ‘मर्डर’ में देखा गया था और दोनों ने बेहद हॉट शॉट दिए थे। लेकिन दोनों एक दूसरे से बहुत काम बात किया करते थे। फिल्म के बाद दोनों ने एक दूसरे की तरफ कभी मुड़ के न देखा। साथ ही करण जौहर के टॉक शो में हाशमी ने रैपिड फायर राउंड में बताया कि उनके लाइफ की सबसे वर्स्ट किस मलिका के साथ हुई है।