सरदार उधम रिलीज होगी 16 अक्टूबर को – Amitabh Bachchan ने निर्देशक Shoojit Sircar को दी शुभकामनाएं

Spread the love

16 अक्टूबर को रिलीज होगी सरदार उधम Sardar Udham releases on 16th Oct

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने दोस्त शूजीत सरकार (Shoojit Sircar) को अपने Instagram अकाउंट से उनकी आने वाली फिल्म सरदार उधम के लिए शुभकामनाएं दी है। यह फिल्म 16 अक्टूबर OTT platform Amazon Prime Video पर रिलीज होगी। इस फिल्म में विकी कौशल (Vicky Kaushal) लीड रोल में नजर आएंगे। उनके साथ ही फिल्म में दिखेंगी बनिता संधू (Banita Sandhu), जो कि एक ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं और 2018 में हिंदी फिल्म अक्टूबर में काम कर चुकी हैं।

कौन थे उधम सिंह Story of Sardar Udham in Hindi

यह फिल्म सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है। 1919 में जलियांवाला बाग हत्या कांड हुआ था। पंजाब के जलियांवाला बाग में 15,000 लोग अंग्रेजो के खिलाफ एक सभा में इकठ्ठे हुए थे। जनरल डायर 90 सिपाहियों के साथ वहां पहुँचा और उसने निहत्थे लोगो पर गोलियां बरसाने का आदेश दे दिया। इस हत्याकाण्ड में सैंकड़ों लोग मारे गए और 2500 से ज्यादा घायल हो गए। सरदार उधम सिंह जिनकी उम्र उस समय केवल 20 वर्ष थी, ने जनरल डायर से इसका बदला लेने की ठान ली और क्रन्तिकारी आन्दोलनों में शामिल हो गए। सरदार उधम सिंह 1940 में किसी तरह लंदन पहुंचे और एक कार्यक्रम के दौरान जनरल डायर को गोली मारकर जलियांवाला बाग़ हत्याकांड का बदला लिया। ब्रिटिश सरकार ने उन्हें गिरफ्तार करके फांसी पर चढ़ा दिया।

हिट फिल्मों को हैक्ट्रिक दे चुके हैं अमिताभ और शूजीत Amitabh and Shoojit Hit films

अमिताभ और शूजीत की जोड़ी तीन हिट फिल्में पीकू, पिंक और गुलाबो सिताबो दे चुकी हैं। इनमे से पीकू को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

Leave a Reply