X

83 मूवी : फिल्म जो इतिहास को सिल्वर स्क्रीन पर फिर से जिंदा कर गई 83 Movie, Trailer, Star Cast, Full Information in Hindi

83 Movie

83 का दमदार ट्रेलर रिलीज़ होते ही फिल्म के रिलीज़ का काउंटडाउन शुरू हो गया था। इसके साथ ही 1983 में भारत के द्वारा जीते गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौर को सिल्वर स्क्रीन पर उतरते देखने के लिए दर्शकों की बेताबी बढ़ती जा रही थी। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर उस दौर के रोमांच और उत्साह को दर्शकों के बीच फिर से जिन्दा करने में कामयाब रहा और फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी।

25 जून 1983 को भारत ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीता था। उस समय भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव थे और उनके साथ टीम में सुनील गावस्कर, किरमानी, संदीप पाटिल, श्रीकांत, मोहिंदर अमरनाथ जैसे दिग्गज खिलाडी भी शामिल थे।

फिल्म आज से चार साल पहले की गई थी अनॉउंस

83 Release Date – फिल्म के निर्माण की घोषणा रिलायंस एंटरटेनमेंट ने आज से 4 साल पहले सितम्बर 2017 में कर दी थी। लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने और रिलीज़ होने की तारीख आते आते चार सालों का वक्त निकल गया। शूटिंग जून 2019 में शुरू हो गई थी। पहले फिल्म को 10 अप्रैल 2020 में रिलीज़ करने का फैसला किया गया था, लेकिन कोविड के कारण फिल्म की रिलीज़ डेट टलती गई और अब लम्बे इन्तजार के बाद 24 दिसम्बर 2021 को फिल्म रिलीज़ किया गया।

83 की स्टार कास्ट एंड क्रू (83 Cast)

निर्देशक – कबीर खान
निर्माता – कबीर खान, मधु मंतेना, विष्णु इंदूरी, साजिद नाडियावाला
संगीत – प्रीतम

कलाकार –
रणवीर सिंह – कपिल देव
दीपिका पादुकोण – रोमी भाटिया
पंकज त्रिपाठी – पीआर मानसिंह
ताहिर राज भसीन – सुनील गावस्कर
जीवा – श्रीकांत
साकिब सलीम – मोहिंदर अमरनाथ
जतिन शर्मा – यशपाल शर्मा
चिराग पाटिल – संदीप पाटिल
दिनकर शर्मा – कीर्ति आज़ाद
निशांत दहिया – रोजर बिन्नी
हार्डी संधू – मदन लाल
साहिल खट्टर – सय्यद किरमानी
एमी विर्क – बलविंदर संधू
आदिनाथ कोठरे – दिलीप वेंगसरकर
धैर्य करवा – रवि शास्त्री
आर बद्री – सुनील वालसन
बोमन ईरानी – फारूख इंजीनियर

बेटे ने निभाया संदीप पाटिल का किरदार Chirag Patil as Sandip Patil)

फिल्म के एक कलाकार चिराग पटेल को अपने क्रिकेटर पिता संदीप पाटिल का किरदार निभाने का मौका मिला । चिराग इससे पहले कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके हैं। चिराग अपने पिता से वर्ल्ड कप के जुडी कई कहानियां सुनते थे और इस रोल को लेकर बहुत उत्साहित रहे हैं। उन दिनों संदीप पाटिल की पसलिओं में चोट लगी हुए थी और उन्होंने वर्ल्ड कप टूटी हुई पसलिओं के साथ खेला था।

कपिल देव की बेटी अमिय देव ने भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म के निर्माण में सहयोग दिया हैं।

एक ऐतिहासिक पारी, जिसकी कोई टीवी रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं हैं (Kapil Dev Zimbabwe 1983)

Kapil Dev ने जिम्बाव्वे के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 175 रन बनाकर भारत के वर्ल्ड कप की रेस में बने रहना सुनिश्चित किया था। 18 जून 1983 को भारत ने जिम्बाव्वे के साथ खेलते हुए अपने 5 विकेट केवल 17 रन के स्कोर पर गवा दिए थे। उस समय कपिल देव बाथरूम में थे और बाहर से उनके साथी दरवाजा पीट रहे थे। कपिल को लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है, लेकिन जब वे बाहर आये और असलियत का पता चला तो उनके होश उड़ गए। भारत के 15 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे और देखते ही देखते पांचवा विकेट भी गिर गया।

कपिल ने यहां कप्तानी पारी खेलते हुई मैच का रुख बदल दिया। उनके 175 रनों की बदौलत भारत ने 60 ओवर में 266 रन बनाये और भारत को मैच जितवा दिया। दुर्भाग्यवश कपिल देव की उस तूफानी पारी की कोई भी टीवी रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है, क्योंकि उस दिन बीबीसी की हड़ताल थी। केवल दोनों टीमें और मैदान में मौजूद दर्शक ही इसको देख पाए थे।

यह मैच फिल्म का एक अहम् हिस्सा है और इस मैच से जुडी रिकॉर्डिंग्स उपलब्ध नहीं है, इसलिए टीम के खिलाड़ियों ने खुद फिल्म के एक एक कलाकार को प्रशिक्षित किया हैं।

कपिल देव और इंग्लिश (Kapil Dev and English)

Kapil Dev अपने कॅरियर के शुरूआती दौर में अंग्रेजी न आने के कारण मुश्किल में फंस जाते थे। एक बार उनसे किसी विदेशी खिलाडी ने पूछा, “हैव यू कम हियर टुडे “ । कपिल इंग्लिश एक्सेंट समझ नहीं पाए और उन्हें लगा कि खिलाड़ी मजाक उड़ाते हुए पूछ रहा है, “हैव यू कम हियर टू डाई” । उन्होंने गुस्से में जवाब दिया, “नो आई केम हियर टू लिव “

ऐसे ही एक बार जब उन्हें कप्तान बनाने की बात चल रही थी, तो सेलेक्टर्स ने कहा कि कपिल को इंग्लिश आती नहीं है। अगर उन्हें कप्तान बना दिया तो वे मीडिया से कैसे बात करेंगे। कपिल ने इस बात पर कहा, “ऑक्सफ़ोर्ड से किसी को बुला लो और कप्तान बना लो टीम का। वो इंग्लिश बोलेगा और मैं क्रिकेट खेल लूँगा। “

कपिल देव की पत्नी मैच छोड़ कर होटल आ गई थी (83 Film)

ऐसा कहा जाता है कि कपिल देव के अलावा और किसी को भी इस बात का भरोसा नहीं था कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा। कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया तो आधा मैच छोड़ कर होटल लौट आई थी। जब उन्हें पता चला कि मैच का रुख बदल गया है तो उन्होंने वापस आने की कोशिश की लेकिन भीड़ के चलते वे स्टेडियम में एंट्री नहीं ले पाई।

इसके विपरीत कपिल देव ने जीतने के बाद शेम्पेन पवेलियन में उस ओर उछालनी शुरू कर दी, जहाँ उनकी पत्नी बैठी थी। वे इस बात से अनजान थे कि रोमी पहले ही स्टेडियम छोड़ के जा चुकी हैं।

83 का ट्रेलर (83 Trailer)

फिल्म ट्रेलर Youtube पर देखने के यहां क्लिक करें।

 

OTT रिलीज डेट 83 OTT release date

जो दर्शक फ़िल्म को थिएटर में जाकर नहीं देख पाए, उनका इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है। फ़िल्म अब OTT पर रिलीज़ होने जा रही है। फ़िल्म 25 फ़रवरी को Netflix पर रिलीज़ हो जाएगी ।

यह भी पढ़ें –

गोविंदा के सुपरहिट डायलॉग्स कौनसे हैं ?

Categories: News