मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितम्बर को सुबह निधन हो गया। 10 अगस्त को जिम में दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें AIMS में भर्ती कराया गया था। 

राजू को पहले ICU में रखा गया था। बाद में उनकी सेहत में सुधार न होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखने का निर्णय लिया गया था। 

राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है।  उन्होंने अपने कॅरियर के शुरूआती दौर में ऑडियो कैसेट के जरिये स्टैंड अप कॉमेडी के अपने टैलेंट से लोगो को रूबरू करवाया। 

राजू के पिता भी बहुत अच्छे मिमिक्री आर्टिस्ट हुआ करते थे।  वे गांव के कार्यक्रमों में फिल्म कलाकारों की आवाज निकाला करते थे।  यहीं से राजू ने भी ठान लिया था कि उन्हें भी एक कॉमेडियन ही बनना है।

राजू की माताजी उन्हें सरकारी अफसर  बनते देखना चाहती थी और वे राजू के कॉमेडी के क्षेत्र में बढ़ती रूचि के खिलाफ थीं।

राजू ने तेजाब, बाजीगर, मैंने प्यार किया और बॉम्बे टू गोवा जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।  वे अब तक लगभग 11 बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

2005 में शुरू हुए कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge में राजू श्रीवास्तव ने पार्टिसिपेट किया।  यहीं से उन्होंने पूरे देश की जनता का प्यार  मिलना शुरू हुआ।

उनके फिल्म शोले पर की गई स्टैंडअप कॉमेडी को लोग भूल नहीं पाएंगे।  राजू मजाक में बोल चुके हैं कि शोले पर पर उन्होंने रमेश सिप्पी से भी ज्यादा काम किया है।

राजू ने बहुत से अंडरवर्ल्ड के ऊपर बहुत से जोक बनाये। जिसके चलते उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिलने लगी।  इसके बाद उन्होंने इस तरह के जोक बनाने बंद कर दिए। 

2014 में राजू श्रीवास्तव ने राजनीती में हाथ आजमाने के लिए पहले समाजवादी पार्टी ज्वाइन की, लेकिन चुनाव से एन वक्त पहले सपा को छोड़ वे बीजेपी में शामिल हो गए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान में उनके परिवार के पास लगभग 20 करोड़ की संपत्ति है।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और उनके परिवार के बारे में अन्य जानकारियों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें