Multiple Blue Rings

John Doe

बॉलीवुड के इन खलनायकों के बिना सिनेमा का इतिहास अधूरा है

     प्रेम चोपड़ा

प्रेम चोपड़ा की हर फिल्म में उनका एक ख़ास डायलॉग होता था जिसे वे पूरी फिल्म में दोहराते रहते थे।  उनका यही स्टाइल उनकी फिल्मों की जान हुआ करता था। प्रेम चोपड़ा का सबसे फेमस डायलॉग फिल्म बॉबी का है, जिसमें वे कहते हैं "प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा

रंजीत

बॉलीवुड के एक और चहेते विलेन Ranjeet का असली नाम गोपाल बेदी है। इन्हे इंडस्ट्री में प्यार से गोली कहकर भी बुलाया जाता है। एक बार जब उनका परिवार उनके साथ फिल्म 'शर्मीली' देखने गया और उन्होंने रंजीत को फिल्म में हीरोइन के साथ जबरदस्ती करते हुए देखा, तो सभी घरवाले नाराज हो गए और उन्हें घर में घुसने नहीं दिया।  बाद में बड़ी मुश्किल से उन्होंने फिल्म की हीरोइन राखी की मदद से घर वालों को समझाया कि यह सिर्फ एक्टिंग थी और फिल्म की कहानी की मांग थी।

प्राण

प्राण की फिल्मों के एक ख़ास बात ये होती थी कि फिल्म के कलाकारों के टाइटल्स में उनका नाम सबसे आखिरी में "& Pran" लिख कर दिया जाता था।  सन 2000 में स्टारडस्ट ने इन्हें 'विलेन ऑफ़ दी मिलेनियम' (Villain of the Millennium) के अवार्ड से नवाजा। उनके निभाए गए किरदारों का उनके नाम पर कुछ ऐसा प्रभाव था कि लोग अपने बच्चों का नाम प्राण नहीं रखा करते थे। उस दौर में जन्म लिए बच्चों में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसके माँ बाप ने उसका नाम प्राण रखा होगा।

अजीत

अजीत का पूरा नाम हामिद अली खान था। एक्टिंग के साथ में उनकी संवाद अदायगी का अंदाज़ दर्शकों को बहुत पसंद आता था। इनके कुछ फेमस डायलॉग थे, 'मोना डार्लिंग', 'लिली डोंट बी सिली', 'सारा शहर मुझे लायन के नाम से जनता है'।

शेट्टी

शेट्टी का पूरा नाम एम बी शेट्टी था। आज के मशहूर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी के पिता एम बी शेट्टी अपने दौर के बड़े खतरनाक खलनायक हुआ करते थे।  बेहद कम संवाद अदायगी के साथ वे फिल्मों में मुख्य खलनायक के ख़ास आदमी (राइट हैंड) के रोल में नजर आया करते थे, जिसका काम अपने बॉस के आदेश पर क़त्ल करना होता था।

टॉप  खलनायकों के बारे में डिटेल जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें