आर्यन खान का बचाव करने के चक्कर में ट्रोल हुए सुनील शेट्टी Sunil Shetty Trolled for defending Aryan Khan

Spread the love

Aryan Khan के गिरफ्तार होते ही बहुत सी बॉलीवुड सेलिब्रिटी उनके बचाव में आ गईं हैं। अभिनेता सुनील शेट्टी ने आर्यन का बचाव करते हुए एक कार्यक्रम में यह कह डाला कि जब रेड होती है तो बहुत सारे लोगों को कस्टडी में ले लिया जाता है। उस बच्चे को सांस लेने दो। उसका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। उनके इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया में उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग शुरू हो गई।

एक यूजर ने आर्यन खान के साथ नीरज चोपड़ा का फोटो लगा कर कहा कि नीरज चोपड़ा भी 23 साल का है। वहीं एक दूसरी यूजर लिखती हैं कि सीमा पर कई 23 साल के बच्चे देश की सुरक्षा कर रहे हैं ताकि आर्यन खान जैसे बच्चे सुरक्षित रहकर अपनी लक्ज़री लाइफ जी सके और सुनील शेट्टी चाहते हैं कि लोग आर्यन खान के साथ सहानुभूति रखें। एक अन्य यूजर ने लिखा कि वे तो 23 साल की उम्र में नौकरी करने लग गए थे, लेकिन नहीं जानते थे की वे बाल मजदूरी कर रहे थे।

जया बच्चन भी हुई ट्रोल Jaya Bachchan Trolled after Aryan Khan’s arrest

आर्यन खान को NCB के द्वारा अरेस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जया बच्चन के भी पीछे पड़ गए हैं। कुछ समय पहले जया बच्चन ने संसद में बीजेपी सांसद रवि किशन को निशाना बनाते हुए कहा था कि जिस थाली में खाते हैं, उस में छेद नहीं किया जाता। दरअसल सुशांत सिंह की मृत्यु के बाद जब कई बॉलीवुड हस्तियों पर जांच की तलवार लटक रही थी, तब रवि किशन ने संसद में इस मुद्दे को छेड़ दिया था। इस पर जया ने फिल्म इंडस्ट्री का बचाव करने के प्रयास में रवि किशन ताना मारते हुए यह बात कही थी। अब बीजेपी के नेता नवीन कुमार जिंदल ने ट्विटर पर जया बच्चन से पूछा, “जया बच्चन जी थाली में छेद किसने किया है अब .. ?

कुछ अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी किया Aryan Khan का बचाव

मशहूर सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट किया कि जो भी लोग बॉलीवुड को टारगेट करते हैं, उन्हें शायद याद होगा की NCB पहले भी फिल्म स्टार्स पर रेड कर चुकी है, लेकिन कुछ साबित नहीं कर पाई। पूजा भट्ट ने भी आर्यन खान की गिरफ़्तारी पर कहा कि वे शाहरुख़ खान के साथ इस बुरे वक्त में खड़ी हैं। वहीं सलमान खान भी शाहरुख़ खान से मिलने उनके घर जा पहुंचे।

Read This –

क्या हुआ जब श्याम रामसे का हुआ असली की चुड़ैल से सामना ?

मानव कौल: नर्मदा से सिक्के निकालने से लेकर अभिनेता बनने तक का सफर

कैसे खूबसूरत लड़की को देखकर आनंद बक्शी ने लिखा “रूप तेरा मस्ताना” ?

 

Leave a Reply