You are currently viewing ग़दर 2: इस कॉलेज में बनाया गया है पाकिस्तान का सेट Gadar 2 Shooting starts in Hindi
Gadar 2 Shooting

ग़दर 2: इस कॉलेज में बनाया गया है पाकिस्तान का सेट Gadar 2 Shooting starts in Hindi

Spread the love

सनी देओल और अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म ग़दर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। टीम पूरे जोर शोर के साथ फिल्म का क्लाइमेक्स शूट करने में लगी है। इसके लिए लखनऊ के एक कॉलेज को पाकिस्तान का रूप दिया गया है।

कैसा है सेट का माहौल – Gadar 2 shooting set

लखनऊ के La Martiniere College को पाकिस्तानी आर्मी का Headquarter बनाया गया है। सेट पर पाकिस्तानी झंडा लगाया गया है और गाड़ियों को हरे रंग में रंग कर पाकिस्तानी आर्मी व्हीकल्स जैसा बनाया गया है।

क्या दिखाया गया है क्लाइमेक्स में – Gadar 2 Climax

इस सीन में दिखाया गया है कि तारा सिंह (सनी देओल) का बेटा जीते (उत्कर्ष शर्मा) जवान हो चुका है और अपनी प्रेमिका को लेने पाकिस्तान गया है, जहाँ पाकिस्तानी सेना उसे पकड़ लेती है। उसे मारने के लिए तोप के सामने बांध दिया गया है और बहुत सारे लोग इस घटना को देखने के लिए इकठ्ठे हो गए हैं। जब जीते से उसकी आखिरी इच्छा पूछी जाती है तो वह कहता है कि उसे एक बार अपने पिता तारा सिंह से मिलना है।

इसके बाद तारा सिंह वहां पहुंच कर पाकिस्तानी आर्मी से लड़ते हुई अपने बेटे को वहां से निकाल ले जाता है।

कहाँ हो रही है ग़दर 2 की शूटिंग – Gadar 2 Shooting location

फिल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा लखनऊ में शूट किया जायेगा। इसके अलावा कुछ सीन्स को हिमाचल प्रदेश में भी शूट किया गया है। आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी कुछ दृश्योँ को फिल्माया जायेगा। इस बार भी फिल्म में तारा सिंह पाकिस्तान जायेंगे तो सही लेकिन अपनी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे को लेने के लिए।

किसने निभाया जीते का किरदार – Who is playing role of Jeete

फिल्म में जीते का रोल उत्कर्ष शर्मा कर रहे हैं। उत्कर्ष फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं और 2001 में रिलीज़ हुई ‘ग़दर’ में भी उन्होंने जीते का किरदार निभाया था।

Read This –

मानव कौल: नर्मदा से सिक्के निकालने से लेकर अभिनेता बनने तक का सफर

Leave a Reply